देश में कई आईपीएस अफसरों के बहादुरी के किस्से काफी मशहूर हैं। आज इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं महिला IPS अफसर मेरिन जोसेफ की जिनकी बहादुरी के बारे में जान कर आप भी दंग रह जाएंगे। मेरिन जोसेफ 25 साल की उम्र में आईपीएस अफसर बनीं। 20 अप्रैल 1990 को जन्मीं मेरिन जोसेफ के बारे में कहा जाता है कि वो बचपन से ही आईपीएस बनना चाहती थीं। पढ़ाई-लिखाई में होनहार मेरिन जोसेफ की ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नैशनल पुलिस अकादमी में हुई। परेड कमांड करने वाले लोगों की लिस्ट में मेरिन सबसे कम उम्र की अफसर बनीं।

इस बहादुर महिला अफसर के बारे में कहा जाता है कि वो महिलाओं और बच्चों से जुड़े केसों को सॉल्व करने में काफी दक्ष हैं। मेरिन जोसेफ बचपन से दिल्ली में रही लेकिन उनका जन्म केरल के एर्नाकुलम में हुआ था। उन्होंने नई दिल्ली स्थित Convent of Jesus और Mary School में पढ़ाई की थी। St. Stephen’s College से उन्होंने एमए (इतिहास) किया था। मेरिन जोसेफ के पिता जोसेफ अब्रहाम कृषि मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार रहे हैं और उनकी मां अर्थशास्त्र की शिक्षक रही है। साल 2012 में यूपीएसी की परीक्षा पास करने के बाद मेरिन जोसेफ को 188वां रैंक मिला और फिर वो आईपीएस बनीं।

सऊदी से रेप के आरोपी को पकड़ा

केरल के कोल्लम जिले में पुलिस कमिश्नर मेरिन जोसफ और उनकी टीम सऊदी अरब पहुंच गए और एक बच्ची के रेपिस्ट को वहां से ले आए। ये पहली बार हुआ था जब इस तरह से सऊदी से किसी अपराधी को भारत वापस लाया गया था। बताया जाता है कि मेरिन जोसफ जब रियाद पहुंची तब उन्हें शायद ये नहीं पता था कि उन्हें ये कैसे करना है पर उन्हें ये जरूर पता था कि अपराधी सुनील कुमार भड्रान को लेकर वापस भारत आना है।

सुनील कुमार पर 13 साल की एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप था और वो दो साल से फरार था। वो सऊदी में टाइल वर्कर के तौर पर काम करता था। 2017 में जब वो छुट्टी मनाने केरल आया था तो उसने अपने दोस्त की भतीजी के साथ तीन महीने तक यौन शोषण किया था। फरार रेप आरोपी को भारत लाने वाली आईपीएस मेरिन जोसेफ की काफी चर्चा हुई थी।

कोल्लम में ड्यूटी संभालने के बाद मेरिन जोसेफ जब पेंडिंग केसों की फाइल देख रही थीं तब उनकी नजर इस केस पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के जरिए इस केस के आरोपी को पकड़ लाया।

सोशल मीडिया पर हो चुकी हैं ट्रेंड

तीन साल पहले एक मीडिया संस्थान ने एक स्टोरी की थी जिसमें देश की खूबसूरत IPS का जिक्र था। केरल की IPS मेरिन जोसफ ने इसपर आपत्ती जताई थी कि महिलाओं को क्यों खूबसूरती के पैमाने पर जज किया जा रहा है उनके काम के नाम पर नहीं। उस समय मेरिन जोसफ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुई थीं। बता दें कि मेरिन जोसेफ ने केरलके एक साइकिएट्रिस्ट डॉक्टर क्रिस अब्राहम से शादी रचाई थी।