यूपी के प्रयागराज में एक नाटकीय घटनाक्रम में एक सनकी युवक मंगलवार दोपहर पीएम मोदी से मिलने की चाह में हाईटेंशन बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। इसकी वजह से शहर के 70 मोहल्लों की बिजली साढ़े पांच घंटे तक गुल रही। युवक एक अंडरवियर पहनकर टॉवर के सबसे ऊपर जाकर बैठ गया था। युवक की हरकत की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह राजी नहीं हुआ। ऐहतियातन बिजली विभाग ने बिजली काट दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया। उसे ऊपर से उतारने के लिए टीम के सदस्य टॉवर पर चढ़ने लगे तो युवक गालियां देते हुए कूदने की धमकी देने लगा।
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के कोरांव निवासी युवक सौरभ तिवारी (30) पुत्र राधाकांत तिवारी मंगलवार सुबह 11 बजे टॉवर के पास पहुंचा और तुरंत ऊपर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। विभाग के इंजीनियरों ने पॉवर सप्लाई काट दी। पुलिस ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह सिर्फ गालियां देता रहा और पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलने की बात कहता रहा। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया।
टीम के सदस्यों के ऊपर चढ़ने की कोशिश पर वह कूदने की धमकी देते हुए गाली देने लगा। पुलिस अफसरों के काफी समझाने पर भी बात नहीं बनी। काफी समय बाद पुलिस अफसरों ने उससे कहा कि डीएम और एसएसपी आ गए हैं। वह नीचे उतर आए तो उसकी मांग पूरी करा दी जाएगी। यह भी कहा कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। बड़ी मुश्किल से वह करीब छह घंटे बाद वह नीचे उतरा तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक युवक विक्षिप्त था और इधर-उधर घूमता रहता है। उसकी हरकत की वजह से शहर के 70 मोहल्लों की बिजली साढ़े पांच घंटे तक गुल रही। शाम को जब वह उतरा तब सप्लाई चालू की जा सकी।