मध्य प्रदेश के इंदौर में बेटी के जन्म के बाद शुरू हुए पारिवारिक विवाद में पत्नी और सास की हत्या करने के मामला सामने आया है। इस आरोप में गुरुवार (09 जनवरी) को पुलिस ने एक 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि द्वारकापुरी क्षेत्र में बुधवार (08 जनवरी) की रात हुई जघन्य वारदात के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संदीप सोनी (30) के रूप में हुई है। वह एक कैटरर के साथ काम करता है।
क्या है पूरा मामलाः मामले में मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने चाकू और मोंगरी (कपड़े धोने के काम आने वाली चीज) से कई वार कर अपनी पत्नी नीतू (28) और सास पद्मा (50) की हत्या कर दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि सोनी ने वर्ष 2016 में नीतू से प्रेम विवाह किया था। लेकिन बेटी के जन्म के बाद वह अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करने लगा था। वह पत्नी के चरित्र पर शक भी करता था।
आरोपी की पत्नी ने दर्ज कराई थी FIR: एसएसपी ने बताया कि रोज-रोज के झगड़ों से परेशान नीतू अपने पति से अलग मायके में रह रही थी। उसने अपने पति के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकाने के आरोपों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। वहीं हत्या के पीछे असल कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी हत्या से जुड़ा अन्य मामलाः ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी। मामले का खुलासा तब हुआ है जब पुलिस ने इसकी जांच की है। पुलिस के अनुसार, हत्या बैंक अफसर पति अमितेष पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए एक कोबरा का इस्तेमाल किया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।