उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस की बेरहमी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिस वाला जमीन पर गिरे एक युवक की डंडे से जमकर पिटाई कर रहा है। जमीन पर गिरा युवक चीख रहा है और पुलिस वाले से रहम की भीख मांग रहा है लेकिन पुलिस वाला उसकी ताबड़तोड़ पिटाई करता ही जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इटावा के बीबा मऊ गांव का है। युवक की पिटाई करने वाला एक सिपाही है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की जा रही है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घर की छत से बनाए गए इस वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि पुलिस वाले जूते से युवक के चेहरे पर भी वार करता है।
इस दौरान एक और शख्स वहां खड़ा नजर आ रहा है लेकिन थोड़ी देर बाद वो वहां से चला जाता है। 2 मिनट के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस वाला युवक के सीने पर पांव रख कर खड़ा है और उसकी पिटाई कर रहा है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि मार खा रहा युवक बार-बार ‘प्रधान जी, प्रधान जी’ कह कर किसी को बुला रहा है।
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वीडियो वायरल होने के बाद इटावा पुलिस ने इसपर एक्शन भी लिया।
प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही बताया कि ‘उक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर की जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने उक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।’
यह बात भी सामने आई है कि मार खा रहे युवक का नाम सुनील है। सुनील कई बार गांव के लोगों पर हमला भी कर चुका है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील ने गांव में किसी के साथ मारपीट की थी।
इस सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक सुनील ने पुलिस को देख कर चाकू निकाल लिया। जिसके बाद उसे काबू करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।