India Lockdown, Gangrape Victim Suicide: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गैंगरेप पीड़िता ने अपने साथ हुई नाइंसाफी के बाद सुसाइड कर लिया। मृतक पीड़िता की बहन का कहना है कि गैंगरेप के बाद गांव की पंचायत ने आरोपियों को थप्पड़ मार कर छोड़ देने की सजा सुनाई थी। इसी बात से उनकी बहन आहत थीं और उन्होंने आत्महत्या कर ली।
इस खबर के सामने आने के बाद यहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया है और गैंगरेप के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने पंचायत में हिस्सा लिया था उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग पीड़िता के साथ 23 अप्रैल को विनोद और शिशुपाल नाम के दो युवकों ने गैंगरेप किया था। पीड़िता जब शौच के लिए बाहर गई थी तब ही इन दोनों ने उसके साथ इस गंदी हरकत को अंजाम दिया था। दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने घर जाकर अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि उस वक्त लड़की या उसके घरवालों ने भी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत नहीं दर्ज कराई।
इस मामले में 25 अप्रैल को गांव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों आरोपियों को थप्पड़ मार कर छोड़ देने का फरमान सुनाया गया। अपने साथ हुई इस ज्यादती को पीड़िता सहन नहीं कर पाई। पीड़िता ने घर जाकर अपने कमरे में खुद को फांसी लगा लिया। पीड़िता द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर जैसे ही गांववालों को मिली उन्होंने तुरंत इस मामले में पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पीड़ित लड़की के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात में शामिल दोनों आऱोपियों को भी पकड़ लिया।
अब यहां पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद पंचायत में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि देश भर में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदातें नहीं रुक रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान ही मध्यप्रदेश में एक महिला बैंक कर्मचारी के साथ घर में घुसकर रेप किया गया तो वहीं इसी राज्य में स्कूल में ठहरी एक महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया।

