India Lockdown: महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पिटाई करा दी। चोरी के शक में इन तीनों लोगों की पिटाई की गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना धबहाडी खानवेल सड़क के पास हुई है। गुरुवार (16 अप्रैल, 2020) की देर रात हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि करीब 200 गांव वालों ने इन तीनो लोगों को पकड़ा था और इनकी पिटाई की।

पुलिस के मुताबिक यह तीनों अपनी कार से जा रहे थे इसी दौरान इनपर शुरू में पथराव किया गया। थोड़ी देर बाद गांव के लोगों ने इनका पीछा कर इन्हें पकड़ लिया और फिर इनकी पिटाई शुरू कर दी। इन तीनों की पहचान सुशीलगिरी महाराज, निलेश तेलगडे और जयेश तेलगड़े के रुप में हुई है। यह तीनों नासिक जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक इन तीनों युवकों की लाठी और डंडों से पिटाई की गई है। गाड़ी चला रहे शख्स ने घटना से थोड़ी देर पहले पुलिस को भी सूचित किया था कि गांव वाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को रोकने की कोशिश भी की। लेकिन गांववालों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में कासा पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मी समेत एक वरिष्ठ अधिकारी जख्मी हो गए।

बहरहाल अब इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं सोशल मीडिया के जरिए तो किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाई गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की है।

आपको बता दें कि भीड़ द्वारा हाल ही में किसी युवक पर हमला करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ ही दिनों पहले चोरी के शक में भीड़ ने एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन अन्य पुलिस अधिकारियों और एक चिकित्सक पर हमला कर दिया था।