तमिलनाडु में 15 साल की नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस घटना में 70 फीसदी जल चुकी इस लड़की ने सोमवार (11-05-2020) को अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर बात यह भी है कि लड़की ने मरने से पहले खुद को जिंदा जलाने का आऱोप राज्य की सत्ताधारी पार्टी AIADMK के 2 कार्यकर्ताओं पर लगाया। लड़की को Viluppuram Government Medical College में भर्ती कराया गया था।
‘Times Now’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लोगों के नाम जी मुरुगन और के कलियापेरुमल है। बताया जा रहा है कि यह दोनों AIADMK पार्टी के वर्कर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के कलियापेरुमल गांव में पार्टी का सेक्रेट्री है और मुरुगन पार्टी का सदस्य है और पूर्व पार्षद का पति है।
लड़की ने मरने से पहले इन दोनों पर जो आरोप लगाए थे उसी के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा है। पीड़िता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो कथित तौर से इन दोनों लोगों पर उसे जलाने का आरोप लगा रही थी।
इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए Viluppuram जिले के पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार ने कहा कि ‘बच्ची को आग लगाने की यह घटना रविवार की है। बच्ची के पिता एक दुकान चलाते हैं। आरोप है कि इस दिन जी मुरुगन और के कलियापेरुमल उनकी दुकान पर आए थे। उस वक्त बच्ची के पिता दुकान पर मौजूद नहीं थे।’
पुलिस के मुताबिक लड़की के भाई को चोट लगी थी और उसके पिता अपने बेटे का इलाज कराने नजदीक के एक अस्पताल में गए हुए थे। इधर दुकान पर पहुंचे इन दोनों लोगों ने लड़की पर केरोसिन तेल छिड़क कर उसे आग लगा दिया। घटना के वक्त इत्तिफाक से बच्ची की मां भी नहीं थी और वो खेत में काम करने के लिए गई हुई थीं।
पुलिस ने अंदेशा जताया है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश इस घटना के पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में गहन छानबीन की जा रही है।
