Coronavirus, (Covid-19) Iftar Party In Ranchi: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच रांची में सोशल डिस्टेन्सिंग औऱ लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गईं। रांची के रातू स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी के दौरान वहां इबादत की गई और सभी ने एक साथ दावत भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इफ्तार पार्टी में यहां के बीडीओ अविनाश पूर्णेन्दु, सीओ राजेश कुमार मिश्रा, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप और रातू प्रमुख सुरेश मुंडा भी नजर आए और इस पार्टी में इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
इनमें से एक तस्वीर में नजर आ रहा है कि लोग कुर्सियों पर बैठ कर दावत का लुत्फ उठा रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने अपनी राय दी है। प्रखंड कार्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद अब यहां प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।
यहां के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि वो तुरंत इस मामले में FIR दर्ज कर इसकी जांच करें। वहीं यहां के उपायुक्त राय महिमापत रे ने एसडीओ को जांच के आदेश दिये हैं।
हालांकि अब इफ्तार पार्टी में शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तरफ से सफाई भी सामने आने लगी है। ‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रखंड के अधिकारियों ने कहा है कि उनके यहां भोजन केद्र संचालित होता है और वहां कुछ लोग भोजन के लिए जुटे थे।
बीडीओ की तरफ से सफाई में यह भी कहा गया है कि कोरोना से मुक्ति के लिए इबादत करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था और इस आयोजन में सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया था।
आपको बता दें कि रांची समेत पूरे झारखंड में कोरोना का कहर टूटा है। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 22 नए संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है इनमें राजधानी रांची में 5, पलामू में 7, हजारीबाग में 8, कोडरमा और एक जमशेदपुर में एक-एक मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार लोगों से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए कह रही है।

