India Lockdown, Raid in Temple: कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए किसी को भी भीड़ जुटाने की इजाजत नहीं है। लेकिन गुजरात के एक मंदिर में जब पुलिस ने रेड मारी तो हड़कंप मच गया। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी और सोशल डिस्टेन्सिंग तथा लॉकडाउन की दिनदहाड़े धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। लॉकडाउन के बीच मंदिर में शादी का आयोजन किया गया था। इस शादी में दूल्हा तथा दुल्हन पक्ष से कई लोग जुटे थे। पुलिस को वहां देख इनके बीच हड़कंप मच गया।
यह मामला नवसारी जिले के चिखली का है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘पुलिस ने वांकल गांव में स्थित एक मंदिर में छापेमारी की थी। मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां 14 लोग जमा थे। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तक यहां 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां इस वायरस की वजह से 35 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यहां सरकार लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग तथा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है।
लेकिन तमाम जरुरी सरकारी आदेशों की धज्जियां उडा़ने की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। 17 अप्रैल को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी की भी तस्वीरें सामने आई थीं। इस वीआईपी शादी में भी सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं।
इस शादी समारोह की तस्वीरों में नजर आ रहा था कि शादी भारी भीड़ जमा थी। एचडी कुमारस्वामी के अलावा इस शादी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी नजर आए थे। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने इसकी जमकर निंदा की थी।

