India Lockdown, Murder in Delhi: लॉकडाउन के बीच दिल्ली में सरेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पटेल नगर इलाके में हुई इस वारदात की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में रहने वाले 40 साल के कृष्णा साह ने गली में शराब पी रहे कुछ लड़कों का विरोध किया था। जिसके बाद इनमें से एक लड़के ने उन्हें चाकू मार दिया।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कुछ लोग गली मैं बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान एक शख्स इन लोगों का विरोध करता है। जिस गली में यह लोग शऱाब पी रहे थे वहां कुछ और लोग एक महिला भी नजर आ रही हैं। इसी दौरान एक लड़का तेजी से दौड़ता हुआ कृष्णा साह के करीब पहुंचता है और उन्हें चाकू मारकर भागने लगता है। शराबी लड़कों के हाथ में लाठी-डंडे भी हैं। कृष्णा साह लड़खड़ाने लगते हैं और फिर अचानक वहां अफरातफरी की स्थिति बन जाती है।
इसी का फायदा उठाकर सभी 4-5 लड़के वहां से फरार हो जाते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि थोड़ी देर लड़खड़ाने के बाद कृष्णा साह जमीन पर गिर जाते हैं और उनकी शर्ट खून से लथपथ है। इसी दौरान कृष्णा साह के घर के अंदर मौजूद उनके बच्चे भी बाहर आ जाते हैं।
सभी कृष्णा को उठाने की कोशिश करते हैं और इस बीच वहां चीख-पुकार मच जाता है। बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि एक युवक कृष्णा साह को जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा देख एक युवक अपने घर में घुस जाता है।
वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कुछ लोग दूर से खड़े होकर कृष्णा को सिर्फ देख रहे हैं लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आता। बाद में किसी तरह कृष्णा को उठाकर नजदीकी अस्पताल में ले जाया जाता है। जहां उनकी मौत हो गई है। सोमवार (20 अप्रैल, 2020) की शाम हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।

