पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हैरान करने वाली खबर आई है। यहां एक महिला अपनी बेटी के शव के साथ कई दिनों से रह रही थी। इस खबर के सामने आने के बाद यहां सभी लोग हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक करमहट्टी के 21 नंबर वार्ड में जया भट्टाचार्य अपनी 37 साल की बेटी पारोमिता भट्टाचार्य के साथ रहती थीं।
जया भट्टाचार्य के पति सुनील भट्टाचार्य पेशे से रेलवे कर्मचारी थे और उनका देहांत हो चुका है। मंगलवार को जया भट्टाचार्य के पड़ोसियों ने उनके घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस से की। हालांकि पहले मोहल्ले वालों ने बदबू की वजह पता करने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रहे थे। लोगों ने यहां बेलघरिया थाने को इसकी जानकारी दी।
खबर मिलते ही पुलिस जया भट्टाचार्य के घर पहुंच गई। पुलिस ने घर के बाहर दस्तक देकर उनका घर खुलवाया लेकिन अंदर का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई। अंदर जया की 37 साल की बेटी पारोमिता भट्टाचार्य का शव पड़ा था।
पुलिस ने आशंका जताई है कि जया भट्टाचार्य अपनी बेटी पारोमिता भट्टाचार्य के शव के साथ 5-6 दिनों से रह रही थी। पारोमिता का शव बिस्तर पर पड़ा था। शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी।
इस मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पारोमिता ने कुछ साल पहले ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। पिछले काफी दिनों से वो अवसाद से ग्रसित थी। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई? अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।
यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि जया भट्टायार्य की मानसिक हालत ठीक नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि जब पारोमिता भट्टाचार्य के शव को पुलिस ने बरामद किया तब जया भट्टाचार्य ने कहा कि ‘उनकी बेटी सो रही है जल्दी ही उठ जाएगी।’ फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

