India Lockdown: लॉकडाउन के बीच अब पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। पुलिसकर्मियों पर हमला करने का एक वीडियो भी सामने आय़ा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कई लोगों की भीड़ के बीच कुछ पुलिसकर्मी फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) को सड़क पर घूम रहे कई लोगों को पुलिस लॉकडाउन का पालन करने औऱ अपने घरों में रहने के लिए कह रही थी। उसी वक्त टिकियापारा इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पर पथराव के अलावा उनपर बोतलें भी फेंकी गईं हैं। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ भीड़ के द्वारा की गई है।
वीडियो में नजर आ रहा था कि भीड़ आक्रमक होकर एक पुलिसवाले के पीछे भाग रही है। भीड़ में कुछ लोग इस पुलिसवाले को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान वहां पत्थर भी फेंके जा रहे हैं। काफी देर तक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ाकर यह भीड़ वहां पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करती रही।
#WATCH: A crowd, which had gathered at a market place in Tikiapara of Howrah today – defying the lockdown, attacked Police personnel & pelted stones at them when they asked the crowd to return to their homes. 2 police personnel injured. #WestBengal (Video source: Amateur video) pic.twitter.com/EAZbm5wWlc
— ANI (@ANI) April 28, 2020
घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं। पुलिस पर हमले के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घऱ से बेवजह निकलने की इजाजत नहीं है। लोगों को भीड़ ना लगाने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वो लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए।
लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिसकर्मियों पर हमले की तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो चिकित्सकों से भी बदसलूकी की गई है।
