उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस युवक ने शराब खरीदने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगे थे। लेकिन युवती द्वारा इनकार करने पर इसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी। ‘लाइव हिन्दुस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान दीपक सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक अपनी 25 साल की पत्नी औऱ 4 साल के बेटे के साथ भाटोली गांव में रहता था। सोमवार (04-05-2020) को दीपक ने अपनी पत्नी नेहा से शराब खरीदने के लिए पैसों की डिमांड की। लेकिन नेहा ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा होने लगा।
गुस्साए दीपक ने अपने बेटे के सामने ही पत्नी को गोली मार दी। अपनी आंखों के सामने इस वारदात को देखकर मासूम बच्चा दहशत में आ गया। लड़का भागकर घर के बाहर झाड़ियों में छिप गया। इधर इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर दीपक के पड़ोसी वहां जमा हो गए। उन्होंने ही नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस वारदात के बारे में जानकारी भी दी।
बताया जा रहा है कि नेहा 4 महीने की गर्भवती थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने घटना के 4 घंटे बाद आरोपी दीपक को दबोच लिया। पुलिस ने नेहा के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने युवक के 4 महीने के बच्चे को भी ढूंढ निकाला।
बताया जा रहा है कि दीपक और नेहा की शादी चार साल पहले हुई थी। नेहा के भाई ने दीपक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें देश में जारी लॉकडाउन के बीच हाल ही में शराब की बिक्री शुरू हुई है। दुकानें खुलते हीं वहां लंबी लाइनें भी हर रोज लग रही हैं। इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ाए जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
