India Lockdown, Attack on Police In Maharashtra: लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अब पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में 1 अधिकारी और 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सोमवार (27 अप्रैल, 2020) की शाम औरंगाबाद के बिदकिन गांव में करीब 40 लोग एक मस्जिद के पास नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे।
भीड़ के जमा होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली दलबल के साथ वो लोगों को वहां से हटाने के लिए मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने भीड़ को इकठ्ठा होकर नमाज पढ़ने से रोका तो नाराज भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस की टीम पर पथराव भी किया गया है।
भीड़ के हमले में फंसी पुलिस को अपने बचाव के लिए वहां अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। अतिरिक्त पुलिस बल के आते ही भीड़ में शामिल लोग वहां से भागने लगे। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बारे में औरंगाबाद एसपी, (ग्रामीण) मोक्षंदा पाटिल ने मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) को बताया कि ‘कल हमें सूचना मिली थी कि नमाज पढ़ने के लिए 40 लोग जमा हुए हैं। जब इनमें से कुछ लोगों को पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था तब स्थानीय लोगों ने हमपर पथराव शुरू कर दिया।
इस पथराव में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लेंगे।’
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और इस घातक वायरस के चेन को तोड़ने के लिए इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ जुटाने को लेकर सख्त मनाही है।
पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि वो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वो अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें।