India Lockdown: देश में चल रहे लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस कई बार लोगों की बदसलूकी का शिकार बन रही है। अब हरियाणा में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के साथ ना सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि उन्हें बाइक से कुचलने की कोशिश भी की गई। हिसार में चुंगी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब एक मोटरसाइकिल सवार को जांच-पड़ताल के लिए रोका तो हंगामा मच गया।
यहां ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने युवक से बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा। युवक ने बाइक के कागजात तो दिखा दिए लेकिन उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और उसने हेल्मेट भी नहीं पहना था। इसपर पुलिस ने उसका चालान काट दिया। इस युवक ने मास्क भी नहीं पहना था। उस वक्त तो यह युवक वहां से चला गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो अपनी एक महिला दोस्त और एक अन्य साथी के साथ वहां आया।
इन तीनों ने सब-इंस्पेक्टर पर पहले बाइक चढ़ा कर उन्हें कुचलने की कोशिश की। लेकिन सब-इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने किसी तरह खुद को बचा लिया। इसके बाद महिला ने सब-इंस्पेक्टर से गाली-गलौज शुरू कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस वाले से हाथापाई भी की गई। बाद में वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे इन लोगों को पकड़ लिया।
जांच में पता चला है कि पुलिस ने जिस युवक का चालाना काटा था उसका नाम मनीष है। मनीष गतोली का रहने वाला था। पुलिस ने मनीष उसके साथी और महिला पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कि पुलिस से बदसलूकी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पुलिस टीम पर उस वक्त हमला किया गया था जब टीम लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग समझाने और अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने के लिए गई थी।
यहां लोगों ने पुलिस वालों पर ना सिर्फ लाठी-डंडे से हमला किया था बल्कि उन्हें 2 घंटे तक बंधक भी बना लिया था। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस वालों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया था।

