India Lockdwon, Farmers Protest in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा में लॉकडाउन की धज्जियां सरेआम उड़ाई गईं। सोमवार (13 अप्रैल, 2020) की सुबह यहां किसानों ने भारी संख्या में भीड़ लगाकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सड़क पर उतरकर ना सिर्फ आगजनी की बल्कि रोड को ब्लॉक भी कर दिया। किसानों के प्रदर्शन के आगे यहां पुलिस-प्रशासन भी बेबस नजर आय़ा। नालंदा जिले में किसानों के प्रदर्शन का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि पहले वो सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा है। इस बीच अचानक भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और एक युवक गाड़ी की बोनट पर भी चढ़ा हुआ है। लोगों ने रास्ता बंद कर दिया है और जमकर हंगामा मचा रहे हैं। इस दौरान कई लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने यहां सड़क पर सब्जियां भी फेंक दी हैं और सोशल डिस्टेन्सिंग तथा लॉकडाउन के निर्देशों को पैरों तले रौंद दिया। (वीडियो अंत में देखें)
बिहारशरीफ इलाके में पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ‘हमारी बाजार समिति पहले यहां थी, प्रशासनिक अधिकारी ने अचानक बाजार समिति को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया है। आज सुबह जब कुछ किसान वहां माल लेकर गए तो जाते वक्त तो पुलिस ने कुछ नहीं किया लेकिन वहां से लौटने के वक्त पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया।’
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई लोग वहां मोटरसाइकिल से गए थे लेकिन पुलिस इन लोगों से लाइसेंस, हेल्मेट और कागजात मांग रही थी और नहीं देने पर चालान किया जा रहा था तथा उनकी पिटाई की जा रही थी। किसानों का आरोप है कि साइकिल से गए लोगों की भी पिटाई की गई है।
न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने कहा कि किसानों ने बिहारशरीफ इलाके में प्रदर्शन किया और स़ड़क जाम कर दिया। बाइक सवार लोगों में से कौन किसान हैं और कौन बेवजह मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं इसकी पहचान कर पाना मुश्किल था।’
बहरहाल आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र तथा सभी राज्य की सरकारें लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग की अपील कर रही है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी भीड़ लगाने की इजाजत नहीं है।