India Lockdown: देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक नेता पर मस्जिद के इमाम को पिटने का आरोप लगा है। बीएसपी के नेता हाजी सरवत करीम अंसारी पूर्व विधायक (MLA) भी रह चुके हैं। घटना के बारे में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीएसपी के पूर्व एमएलए अपने समर्थकों के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित एक मस्जिद में गए थे। बीएसपी नेता हाजी सरवत करीम अंसारी मस्जिद में अपने समर्थकों के साथ नमाज पढ़ना चाहते थे।
मंगलौर कस्बे में स्थित इस मस्जिद में साफ-सफाई और अन्य कार्यों के लिए 5 लोगों को रखने की इजाजत मिली हुई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार (18 अप्रैल, 2020) की रात बीएसपी नेता अपने समर्थकों के साथ मस्जिद पहुंचे और अंदर बैठ कर नमाज पढ़ने की जिद पर अड़ गए।
बताया जा रहा है कि राजनेता अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे। लेकिन बीएसपी नेता को मस्जिद में मौजूद इमाम मौलाना नासिर ने नमाज पढ़ने से रोक दिया। इस बात से हाजी सरवत करीम अंसारी नाराज हो गए और मौलाना से उलझने लगे।
मौलाना नासिर ने अब आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन्हें लाठी से पीटा। इस घटना में मौलाना जख्मी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके साथियों पर मारपीट करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों में अभी भीड़ जुटाने से मनाही है। धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद भी कर दिया गया है। ताकि यहां पर भीड़ ना जुटे और सोशल डिस्टेन्सिंग तथा लॉकडाउन का पालन किया जा सके।
लॉकडाउन के दौरान किसी को भी सड़क पर बिना आवश्यक काम के निकलने की भी मनाही है। लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है।
