उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कुछ पुलिस वालों ने सब्जी से लदे ठेलों को सड़क पर फेंक दिया। सब्जियों को सड़क पर फेंक कर उन्हें बर्बाद करते हुए पुलिसवालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस वाले एक हॉटस्पॉट इलाके में निगरानी कर रहे हैं। इसी दौरान एक गली में सड़क किनारे कुछ सब्जी के ठेले लगे हुए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले एक पुलिस वाला एक ठेले को जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद एक दूसरा पुलिसवाला सब्जी से लदे दूसरे ठेले को भी उठा कर जमीन पर फेंक देता है। सारी सब्जियां जमीन पर गिर कर बिखर जाती हैं। ऐसा करने के बाद पुलिस की टीम वहां से मार्च करते हुए निकल जाती है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने मोबाइल से बनाया है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस वालों के इस काम की निंदा की है। वीडियो वायरल होने के बाद यहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘यह वीडियो कोविड-19 के हॉटस्पॉट इलाके का है।

इस मामले में मैंने एक सीनियर पुलिस अधिकारी से जांच करने के लिए कहा है। अधिकारी से कहा गया है कि इस मामले में हर एंगल से जांच किया जाए। पुलिस का यह भी कहना है कि जांच के बाद अगर कोई पुलिस कर्मी दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि मेरठ यूपी के उन पांच जिलों में शुमार है जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस जिले में मरीजों की संख्या करीब 240 से ज्यादा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के कोरोना प्रभावित 72 जिलों में 300 हॉटस्पॉट इलाके का चयन किया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि चिन्हित किये गये हॉटस्पॉट सील रहेंगे और यहां जरुरी सामानों जैसे दूध या सब्जी की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर पर की जाएगी।

आपको याद दिला दें कि पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। यहां एक पुलिस वाले ने सड़क किनारे ठेलों पर सब्जियां बेच रहे लोगों को ना सिर्फ डंडे से पीटा था बल्कि उनके सारी सब्जियों को सड़क पर भी फेंक दिया था। इस घटना से संबंधित वीडियो सामने आने के बाद एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी किया गया था।

इसके अलावा मुंबई के मैनखुर्द में कुछ पुलिस वालों पर सब्जी बेच रही एक महिला से मारपीट का आरोप लगा था। इतना ही नहीं यहां भी सब्जी लदे ठेले को सड़क पर गिरा दिया गया था। इस घटना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।