India Lockdown, Gangrape In Rajasthan: राजस्थान के अलवर से गैंगरेप की घटना सामने आई है। यहां शेल्टर होम में 9वीं क्लास की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करने का आरोप तीन लोगों पर लगा है। इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप है कि पुलिस ने घटना की जानकारी होने के बावजूद तीसरे दिन एफआईआर दर्ज किया। पीड़ित लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी 10 मई को अपने चाचा के घर जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन काफी देर बाद उन्हें एक फोन के जरिए सूचना मिली की उनकी बेटी एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

अस्पताल से आने के बाद बच्ची ने अपने घरवालों को अपने साथ हुई इस वीभत्स घटना के बारे में बताया। लड़की के पिता के मुताबिक लड़की ने बताया कि ‘चाचा के घर जाते वक्त रास्ते में शेल्टर होम में रह रह तीन लोगों ने उसे रोका और फिर उसे एक सुनसान कमरे में ले गए जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। बच्ची ने यह भी बताया कि बदमाशों ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।’

इस मामले में लड़की के पिता के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि 10 मई को भिवंडी पुलिस को इस कांड की जानकारी दी गई थी लेकिन उन्होंने 13 तारीख को केस दर्ज किया है। बहरहाल आपको बता दें कि पुलिस ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

‘IANS’ की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के ही टोंक जिले से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी।

टोंक में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य की कांग्रेस सरकार को 12 मई को नोटिस थमाया था। आयोग ने कहा था कि इस मामले में कुछ अधिकारियों औऱ चिकित्सक की भूमिका की जांच होनी चाहिए क्योंकि उन्हें पीड़िता की उम्र गलत बताई थी और उसके चरित्र पर भी सवाल उठाया था।