जानलेवा बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बेवजह सड़कों पर निकलने की इजाजत नहीं है। इस बीच कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP), के एक विधायक के बेटे पर लॉकडाउन तोड़ कर सड़क पर घुड़सवारी करने का आरोप लगा है। बीजेपी विधायक सीएस निरंजन के बेटे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सीएस निरंजन कुमार के बेटे घोड़े पर बैठकर सड़क पर घूम रहे हैं। इस दौरान घोड़ा काफी तेज रफ्तार में दौड़ रहा है। सड़क पर कई अन्य आम लोग भी गुजर रहे हैं। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि घोड़े पर सवार विधायक के बेटे ने मास्क भी नहीं पहना है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेशनल हाइवे गुंडलुपेट का है। इस हाईवे पर विधायक के बेटे तेजी से घोड़ा दौड़ा रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं और कुछ लोगों ने कार्रवाई की मांग भी की है।
‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक चामराजनगर के एसपी ने कहा कि वे नेशनल हाइवे पर घोड़े की सवारी करने और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के मामले की जांच कर रहे हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में इससे पहले जेडीएस विधायक गुब्बी एसआर श्रीनिवास पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था। इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे की लॉकडाउन में हुई शादी भी चर्चे में रही थी।
Wow, Look at this.
Entire country is in #Lockdown.But for VIPs son No #Lockdown, nothing. Gundlupet BJP MLA Niranjan Kumars son riding his horse Enjoying the Ride
Any action expected CM sir. pic.twitter.com/5Xsiw5bNLH— L G (@Lkh2707) May 12, 2020
इस शादी समारोह का एक वीडियो भी सामने आया था। समारोह में सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई थीं। शादी में आए कई लोगों ने चेहरे पर मास्क तक नहीं लगाया था।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने कर्नाटक में भी कहर बरपा रखा है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार चली गई है। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो चुकी है। केंद्र तथा राज्य की सभी सरकारें लोगों से लगातार कह रही हैं कि वो सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन का नियम पूर्वक पालन करें।

