Coronavirus (Covid-19), India Lockdown: कोरोना के कहर औऱ लॉकडाउन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने महाराष्ट्र के चर्चित King Edward Memorial अस्पताल का एक और वीडियो शेयर किया है। भाजपा नेता राम कदम ने यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि अस्पताल में मरीज जमीन पर बैठे हैं और जमीन पर ही सोने के लिए मजबूर हैं। उन्होने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि अस्पताल के अंदर मरीजों को कोई चिकित्सीय मदद नहीं मिल रही है। जो वीडियो बीजेपी नेता द्वारा शेयर किया गया है उसमें नजर आ रहा है कि अस्पताल परिसर में कई लोग जमीन पर लेटे या बैठे हुए हैं। एक शख्स जमीन पर बैठा है और एक महिला कार्टून के एक टुकड़े से उन्हें हवा दे रही हैं। बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि ‘क्या महाराष्ट्र की सरकार अब जगेगी?’

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने मशहूर KEM अस्पताल का कोई वीडियो शेयर किया हो। इससे पहले पार्टी के ही एक विधायक नितेश राणे ने भी इस अस्पताल का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दिख रहा था कि अस्पताल के वार्ड में मरीजों का इलाज हो रहा है और वहां कुछ ‘बॉडी बैग्स’ (कोरोना से मृत मरीजों को रखने के लिए बनाया गया बैग) रखे हुए हैं।

वीडियो शेयर करते हुए नितेश राणे ने उस वक्त पूछा था कि ‘मुझे लगता है कि @mybmc यह चाहती है कि जब अस्पताल में इलाज चल रहा हो तो लोगों को शवों को भी देखने की आदत पड़ जाए। वो खुद में बदलाव नहीं करना चाहते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि उन्हें ऐसे हालात में काम करना पड़ रहा है। क्या कोई उम्मीद है?’

हालांकि बाद में इसपर शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘सभी लोग अपनी पूरी शक्ति के साथ काम कर रहे हैं औऱ किसी को भी बदनाम करने की जरुरत नहीं है। यह तत्कालिक परिस्थिति रही होगी औऱ बाद में इसे ठीक कर लिया गया होगा।’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने ही ‘सायन’ अस्पताल का भी एक वीडियो इससे पहले ट्वीट किया था। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि अस्पताल के अंदर वार्ड में मरीजों का इलाज लाशों के बीच चल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद काफी हंगामा भी मचा था।