India Lockdown, Attack on Cops: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन कर रही पुलिस टीम पर हमले का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब राजस्थान के टोंक में शुक्रवार (17 अप्रैल, 2020) की सुबह गश्ती कर रही पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया गया।

यहां सबसे पहले आपको बता दें कि जिस इलाके में पुलिस टीम पर हमला किया गया है वहां कर्फ्यू लगा हुआ है। पुलिस लोगों से इस कर्फ्यू का पालन करा रही थी। इसी दौरान वहां करीब आधा दर्जन लोगों ने कर्फ्यू को तोड़ने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उस वक्त इन सभी लोगों को जब रोका तब उनपर इन सभी ने लाठी-डंडों तथा तलवार से हमला कर दिया।

इस हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हमला सुबह करीब 8 बजे पांच बत्ती इलाके में गड्डा पहाड़िया में हुआ है।

इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस ने किसी तरह यहां हालात पर काबू पाया और फिर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वहां पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

यहां के एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने कहा कि ‘पुलिस पार्टी पर कसाई मोहल्ले में हमला किया गया है। हमने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। मामले की जांच जारी है।’

याद दिला दें कि टोंक इलाके में ही कुछ दिनों पहले मेडिकल टीम पर भी हमला हुआ था जिसमें कई स्वास्थ्यकर्मी जख्मी हो गए थे।

लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों ने कर्फ्यू पास मांगे जाने पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया था। इस हमले में एक ASI का हाथ कट गया था। इसके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

बाद में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 9 निहंग सिखों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है।

लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बिना जरुरी वजह के घरों से निकलने की मनाही है। पुलिस पर जिम्मेदारी है कि वो लोगों से लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराए। लेकिन कई जगहों से ना सिर्फ पुलिसकर्मियों बल्कि चिकित्सकों पर भी हमला किये जाने की खबरें आ रही हैं।