India Lockdown, Firing On Policeman In Punjab: पंजाब में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार यह हमला पंजाब के फरीदकोट में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीदकोट में पुलिस पर यह हमला रविवार (12 अप्रैल, 2020) की रात किया गया। यहां पुलिस ने जब लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर घूम रहे दो मोटरसाइकिल सवार को रोका तो दोनों ने अचानक ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर फायरिंग कर दी।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले ने किसी तरह खुद को गोली से बचाया। लेकिन इस दौरान वहां खड़े एक अन्य शख्स को गोली लग गई और वो वहीं गिर गया। बाद में इस युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रविवार को ही जब पटियाला में निहंग सिखों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे ASI का हाथ तलवार काट दिया था तब उस वक्त इस घटना पर राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
#Breaking | Youth opens fire at a policeman at Punjab’s Faridkot for attempting to enforce the lockdown.
Details by TIMES NOW’s Gurpreet. pic.twitter.com/IDMrzBfO0l
— TIMES NOW (@TimesNow) April 13, 2020
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया था कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोगों से सख्ती से निपटा जाए। इसके बाद इसी 12 अप्रैल को ही बदमाशों ने फरीदकोट में दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया।
आपको बता दें कि पटियाला में निहंग सिखों ने उस वक्त पुलिस अधिकारी पर हमला किया था जब उन्होंने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा था। पुलिस वालों को घायल कर सभी निहंग सिख एक गुरुद्वारे में छिप गए थे जिनमें से 9 सिखों को बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
इनके पास से पेट्रोल बम समेत अन्य हथियार और लाखों रुपए भी बरामद हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही थी।
पूरे देश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है। कोरोना संक्रमण से अपनी जान की परवाह किये बिना पुलिस वाले सड़क पर चौबीसों घंटे तैनात हैं और लोगों से बेवजह घरों से ना निकलने की सलाह दे रहे हैं। इसके बावजूद कई जगहों पर पुलिस वालों से बदसलूकी की खबरें भी सामने आ रही हैं।