लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु त्रिचीपल्ली में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे युवक का सिर काट अपने साथ लेकर थाने चले गए। जानकारी के मुताबिक 3 लोगों के एक गैंग ने इस जघन्य हत्याकांड को मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) की सुबह अंजाम दिया। इन तीनों ने इस युवक की बेटी के सामने ही उसके पिता को मौत के घाट उतारा। मृतक युवक की पहचान 38 साल के चंद्र मोहन के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंद्र मोहन श्रीरंगम के रहने वाले थे। यह भी बताया जा रहा है कि चंद्र मोहन कई आपराधिक कृत्यों में शामिल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चंद्र मोहन अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर कही जा रहे थे। कार से उनका पीछा कर रहे तीन बदमाशों ने उन्हें देवी थियेटर के पास रोका। बाइक के रुकते ही सभी बदमाश कार से उतरे और उन्होंने तेज धार वाले हथियार से चंद्र मोहन पर कातिलाना हमला कर दिया। इन तीनों ने चंद्र मोहन की बेटी को बख्श दिया।
बताया जा रहा है कि इन तीनों ने चंद्र मोहन का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह तीनों युवक का सिर लेकर श्रीरंगम पुलिस स्टेशन पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने इन तीनों लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर गई और उसने चंद्र मोहन के धड़ को बरामद कर लिया।
अब पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में आगे की छानबीन कर रही है। इन युवकों ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया? अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बीच भी हत्या जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
मंगलवार की सुबह ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक मंदिर के अंदर से 2 साधुओं की लाश मिलने से भी सनसनी फैल गई। दोनों साधुओं की भी तेजधार वाले हथियार से हत्या की गई थी।
