India Lockdown: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। यह दोनों घर डॉक्टर के कपड़े पहनकर सड़क पर उतरे थे। शुरू में तो इन्हें देखकर पुलिस को भी इनपर शक नहीं हुआ लेकिन जल्दी ही पुलिस ने इनकी चालबाजी का पता लगा लिया। पुलिस ने इन दोनों को पॉलिटेक्निक क्रॉसिंग के पास से पकड़ा है। विभूति खंड इंस्पेक्टर, श्याम बाबू शुक्ला ने इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘यह दोनों अपने घर से डॉक्टर के कपड़े पहन कर निकले थे। पॉलिटेक्निक क्रॉसिंग पर पुलिस चेकिंग के दौरान इन दोनों को रोका गया। इस दौरान इन दोनों ने दावा किया कि वो कोरोना के मरीजों की जांच करते हैं और पेशे से चिकित्सक हैं।’

हालांकि पुलिस को उनपर शक हुआ कि वो दोनों नशे की हालत में हैं। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों की तलाशी ली तब एक युवक के पास से स्मैक बरामद किया गया। पुलिस ने यह भी बताया है कि इनमें से एक युवक का नाम ऑस्टिन पाल है जो King George’s Medical University में एडहॉक बेसिस पर पारा-मेडिकल स्टाफ है। पकड़े गए दूसरे लड़के का नाम सनी है।

पुलिस के मुताबिक दोनों ड्रग एडिक्ट हैं। यह दोनों मुख्य रूप से हेरोईन की तलाश में सड़क पर इधऱ-उधर घूम रहे थे। इनके पास से कुल 11 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। फिलहाल अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बिना वजह सड़कों पर घूमने की इजाजत नहीं हैं। हालांकि इस दौरान जीवन रक्षक सामानों की डिलीवरी हो रही है। चूकि चिकित्सक इस वक्त कोरोना से जंग में सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं इसलिए उन्हें ड्यूटी के लिए विशेष छूट दी गई है। इस लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिले कोरोना के हॉटस्पॉट माने गए हैं जिन्हें फिलहाल ने सील भी कर दिया गया है। देश में यह लॉकडाउन अभी 14 अप्रैल तक जारी है।