दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा के सेक्टर 50 में एक पूर्व आईपीएस अफसर के घर पर रविवार देर शाम से जारी छापेमारी में आयकर विभाग को अब तक कई करोड़ रुपयों की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि नोएडा की एक घर में चलाई जा रही फर्म के तहत निजी लॉकर की सुविधा है; जहां कई करोड़ रूपये रखे गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के चलते आयकर विभाग ने कई लोगों की सूची तैयार की है। इस सूची में शामिल लोगों पर आयकर विभाग को शक है कि वह चुनावों में हवाला का पैसा लगाने की फ़िराक में हैं। इसी के चलते आयकर विभाग की टीम नोएडा के अलावा वाराणसी और जौनपुर में भी सर्च ऑपरेशन के लिए गई थी।
सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर में सर्च ऑपरेशन के लिए आई थी। इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारी के घर से नोटों के कई बंडल बरामद हुए थे। जब मामले में जांच आगे बढ़ी तो नोट के बंडलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग को सूचना थी कि नोएडा के सेक्टर 50 स्थित घर के बेसमेंट में कई करोड़ रुपये नकद रखे गए हैं। इसके बाद जारी छापेमारी में पाया गया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी एक फर्म के तहत निजी लॉकर की सुविधा देते थे। घर में भारी मात्रा में नोट बरामद होने के चलते सभी लॉकरों को खोलने का काम आयकर विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस इमारत के बेसमेंट में 650 लॉकर मिले हैं। जिनमें 2000 और 500 के करेंसी नोट भारी मात्रा में बरामद किये गए हैं। विभाग इस संबंध में जांच कर रहा है कि इन पैसों का बेनामी संपत्ति से कोई नाता है या नहीं। हालांकि, पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर पर जारी इस छापेमारी पर आयकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।
सूत्रों के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 50 स्थित पूर्व अधिकारी के घर पर तलाशी अभियान अभी जारी है। जैसे ही छापेमारी पूरी हो जाएगी आयकर विभाग व जांच से जुड़े अधिकारी मामले में पूरी जानकारी देंगे।