Mumbai Police: महाराष्ट्र (Maharshtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक सब्जी बेचने वाले शख्स सड़क पर पेशाब ना करने की नसीहत करने वाले पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। सब्जी विक्रेता का नाम राम गोंटे (Ram Gonte) बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल उदय कदम (Uday Kadam) द्वारा कांदिवली (Kandivali) में सड़क पर पेशाब कर रहे राम गोंटे को टोका तो उसे गुस्सा आ गया और उसने कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने राम गोंटे को हिरासत में ले लिया है। कांस्टेबल के हाथ में चोटें आई हैं लेकिन वह खतरे से बाहर है।
मामला हुआ दर्ज, कांस्टेबल खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक हमले करने वाले सब्जी विक्रेता राम गोंटे (Ram Gonte) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसपर कार्रवाई के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। कांस्टेबल उदय कदम (Uday Kadam) को हमले के बाद चोट लगी है। लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। कांस्टेबल उदय कदम (Uday Kadam) सड़क पर पेशाब कर रहे राम गोंटे (Ram Gonte) को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
इतने ही में सब्जी विक्रेता आग-बबूला हो गया और गाली गलौच करने लगा। कांस्टेबल जब उसके करीब गया तो उसने कांस्टेबल पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
कोर्ट में पेश किया गया आरोपी
समाचार एजेंसी एएनआईए के मुताबिक राम गोंटे (Ram Gonte) को कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में कांदिवली पुलिस स्टेशन ने आरोपी राम गोंटे को गिरफ्तार कर, आईपीसी की संबंधित धाराओं 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना) और 332 (लोक सेवक को विधिपूर्वक कर्तव्य के निर्वहन के समय जानबूझ कर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया है. जहां आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।