IIT BHU में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के बाद गुरुवार को कैंपस में 15 घंटों तक छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन चलता रहा। यहां बुधवार रात एक छात्रा के साथ बुलेट सवार तीन आरोपियों ने गन प्वाइंट पर छेड़खानी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा के कपड़े उतरवाकर जबरन किस किया और फिर उसका वीडियो भी बनाया था। छात्रा खुद को बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में घुस गई। वह वहां पर 20 मिनट तक रुकी रही। इसके बाद उसने प्रोफेसर को जगाया और उनकी मदद से हॉस्टल पहुंची। गुरुवार सुबह जब अन्य छात्र-छात्राओं को इस घटना की जानकारी हुई तो वे विरोध में उग्र प्रदर्शन करने लगे। सैकड़ों की संख्या में छात्र बैनर और पोस्टर लेकर डायरेक्टर के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाने लगे। हालात को देखते हुए हॉस्टल के इंटरनेट को बंद करना पड़ा।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आश्वसन के बाद छात्रों ने यह प्रदर्शन खत्म किया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि BHU और IIT-BHU कैंपस के बीच बाउंड्री बनेगी। हालांकि छात्रों ने एक हफ्ते का समय दिया है।
छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं थे। आखिर में गुरुवार की रात को लगभग 11 बजे आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर और पुलिस प्रशासन के बीच लंबी बैठक चली। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिलाया कि उग्र छात्रों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बीएचयू और IIT BHU कैंपस के बीच बाउंड्री चलाई जाएगी। जिससे बिना काम के कोई कैंपस के अंदर न घुस सके। इस तरह 15 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
गन प्वाइंट पर छात्रा के उतरवाए कपड़े
दरअसल, कैंपस के अंदर छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार की रात भी एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। इसके बाद कैंपस का माहौल गर्माने लगा। जानकारी के अनुसार, आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा का शोषण किया गया। उसके कपड़े उतारे, किस किया और उसका वीडियो भी बनाया गया। छात्रा कैंपस के हॉस्टल में ही रहती है। खाना खाने के बाद वह टहलने गई थी। तभी बुलेट पर तीन लड़के आए और बंदूक की नोंक पर उसका शोषण किया। उन्होंने उसके दोस्त की पिटाई भी की। छात्रा इस घटना से सदमे में है वह हॉस्टल से बाहर नहीं निकल रही है।
पीड़ित छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने ना केवल डराया धमकाया बल्कि उसके कपड़े भी उतरवाए। आरोपियों ने उसका वीडियो शूट कर लिया और उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ लंका थाने में आईपीसी की धारा 354(ख), 506 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अब यूनिवर्सिटी में एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम निगरानी करेगी। एंटी सोशल एलिमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गुरुवार रात 11 बजे प्रदर्शन खत्म हो चुका है। छात्रों को प्रशासन के एक्शन का इंतजार है।