हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने अब थाने में एक केस दर्ज कराया है। 23 साल की ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके नाम से 16 फर्जी Instagram अकाउंट बनाए गए हैं जबकि उन्होंने अब तक अपना खुद कोई भी इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनाया। पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकीं ऐश्वर्या श्योराण ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि इन फर्जी अकाउंट्स पर उनकी तस्वीरें और उनके बारे में कई जानकारियां दी गई हैं और वो भी बिना उनसे अनुमित लिये।

इधर इस मामले में यहां पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि सूचना तकनीकि एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला 6 अगस्त को दर्ज किया गया था और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐश्वर्या श्योराण ने साल 2016 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। Civil Services Examination 2019 में उन्होंने 93वां स्थान हासिल किया है।

ऐश्वर्या श्योराण साल 2017 से कोलाबा में अपने पिता के साथ रह रही हैं। उनके पिता अजय कुमार श्योराण तेलंगाना के करीमनगर में पोस्टेड हैं। यूपीएससी ने हाल ही में Civil Services Examination 2019 का रिजल्ट प्रकाशित किया था। जिसके मुताबिक इस विशिष्ट सेवा के लिए इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

ऐश्वर्या श्योराण हरियाणा के सिरसा की रहने वाली है उन्‍होंने दिल्ली विश्वविधालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। ऐश्वर्या का परिवार आर्मी बैकग्राउंड से ताल्‍लुक रखता है इसलिए बचपन से ही वह अनुशासन में पली बढ़ी हैं। यूपीएससी परीक्षा में पायी गयी सफलता के बाद ऐश्‍वर्या ने कहा था कि वह हर रोज 10 घंटे पढ़ती थीं, 8 घंटे की नींद पूरी करती थी और 6 घंटे वह अपने अन्‍य जरूरी व पसंदीदा कार्यो के लिए निकालती थी।