दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में 11 अगस्त को 11 साल के बच्चे की हत्या की खबर आई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में घर के बाहर आती हुई एक अनजान महिला दिखाई थी। अब पलिस ने इस हत्याकांड में खुलास कर दिया है। कातिल बच्चे के पिता की 24 साल की प्रेमिका निकली। दिल्ली की रहने वाली इस महिला ने बच्चे की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी को फोन कर कहा कि “मैंने तुमसे सबसे कीमती चीज छीन ली…”। महिला पर आरोप है कि उसने बच्चे का गला घोंट दिया और फिर उसके शव को एक बॉक्स में छिपा दिया। इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। फिलहाल इस मामले में आरोपी पूजा कुमारी को हत्या के 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि पूजा 2019 से जितेंद्र के साथ किराये के घर पर लिवइन में रह रही थी। उन्होंने कथित तौर पर उसी साल 17 अक्टूबर को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, लेकिन अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके क्योंकि जितेंद्र ने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया था। कथित तौर पर इस बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। आख़िरकार पिछले साल दिसंबर में जितेंद्र ने किराए का घर छोड़ दिया और पत्नी व बेटे के पास लौट आया।

पुलिस ने कहा कि पूजा गुस्से में थी। उसने कहा कि अपने बेटे की खातिर जितेंद्र ने अपनी पत्नी से तलाक नहीं लिया औऱ उसे छोड़ दिया। वह उससे बदला लेना चाहती थी। पूछताछ में पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बच्चे को मारने के बाद पिता को फोन किया था।

कैसे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी?

हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास के 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मृतक बच्चे के घर के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई। कथित वीडियो में एक महिला को नीले दुपट्टे से अपना चेहरा ढके हुए घर में जाते हुए दिखाया गया है। जींस और टॉप पहने हुए महिला एक हैंडबैग ले जाती हुई दिखाई दे रही है। एक अन्य वीडियो में महिला को दुपट्टे से अपना चेहरा ढकने की कोशिश करते हुए चलते देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आगे की जांच करने पर यह पुष्टि हुई कि इंद्रपुरी में 11 साल के बच्चे के घर के अंदर जाने वाली महिला पूजा थी।