कपल के बीच नोकझोंक होनी आम बात है मगर कई बार यह दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला एक प्लाइट का है। असल में म्यूनिख से बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा फ्लाइट (LH772) में पत्नी-पत्नी झगड़ा करने लगे। शुरु में क्रू मेंबर्स को लगा कि थोड़ी देर की बात है मामला शांत हो जाएगा। हालांकि कपल ने लड़ना जारी रखा। क्रू मेंबर्स ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की मगर वे नहीं माने। उनके झगड़े के कारण दूसरे यात्रियों को भी परेशानी होने लगी। इसके बाद पायलट ने कपल से पाकिस्तान उतरने की रिक्वेस्ट की मगर वे नहीं माने। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया और झगड़ा करने वाले कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ने स्विट्जरलैंड के म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि कपल के झगड़े के कारण लुफ्थांसा फ्लाइट (LH772) को पायलट ने दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया और जोड़े को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया।
फ्लाइट में शुरू हुई कहासुनी
दरअसल, म्युनिख से बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा के एक फ्लाइट में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी के बाद ऐसी नौबत आ गई कि विमान को दिल्ली लाना पड़ा। इसके बाद दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, लुफ्थांसा की फ्लाइट (LH772) को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) पर उतारना पड़ा।
इससे पहले पायलट ने एटीसी से संपर्क कर दंपत्ति के झगड़े के बारे में सूचना दी। रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट में सवार एक जर्मन शख्स और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद स्थिति बिगड़ गई। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार फ्लाइट से उतरने के बाद दोनों को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया गया। इसके बाद फ्लाइट ने थोड़ी देर बार दोबारा उड़ान भरा।