गुजरात के छोटा उदयपुर में रहने वाली एक महिला ने सोमवार (23 जून) को आत्महत्या करके अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम अपने पति व सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग होकर उठाया, जो बेटे की चाह में उसे परेशान करते थे। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, नगीनाबेन रथवा की शादी करीब 4 साल पहले छोटा उदयपुर में रहने वाले नीलेश रथवा के साथ हुई थी। उनकी 2 साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को नगीनाबेन ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया है।
National Hindi News, 25 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसका पति व सास-ससुर उसे प्रताड़ित करते थे। इसके बाद पति नीलेश, ससुर बेबलाभाई रथवा और सास लीलाबेन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व अत्याचार के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Bihar News Today, 25 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति, ससुर और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ आत्महत्या के उकसाने और बर्बरता करने के आरोप लगाए गए हैं।
जांच अधिकारी चिराग निनामा ने बताया कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है। महिला के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप नहीं लगाया है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

