जब नए साल की रात को दुनिया भर के लोग जश्न मना रहे थे तो एक वहशी पत्नी और अपने बच्चों की जान ले रहा था। यह सनसनीखेज मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। जहां एक 34 साल के शख्स ने एक शक के कारण अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उसने पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी के कैरेक्टर पर शक था। उसे लगता था किक शादीशुदा होने के बावजूद उसकी पत्नी का किसी पराये पुरुष से अफेयर चल रहा था। घटना के बारे में जानकर आस-पास के लोग हैरान रह गए। इलाके में दहशत फैल गई।

इस घटना की जानकारी तब हुई जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया। मामले में बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। जब जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्री गांव में उमेंद्र केवट ने अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चों की उम्र 5 साल, 4 साल और दो साल है।

सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने केवट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में केवट ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पूरे परिवार ने एक साथ लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूरे परिवार ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब घर से बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि दंपत्ति और 14 साल की नाबालिग बेटी की शव फंदे से लटक रहा था। सामने का मंजर देख पुलिस भी हैरान रह गई। घटना स्थल की जांच करने के बाद पुलिस को शक है कि तीनों ने आत्महत्या की है। इसके बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास को लोग दहशत में है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।