यूपी के जौनपुर से सनसनीखेज खबर समाने आई है। यहां पति ने पहले पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी फिर खुद की भी जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव की है। दरअसल, किसी बात को लेकर दंपत्ति में बहस हो गई थी। इसके बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। पति को गुस्सा आ गया और उसने लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या क दी। इतना ही नहीं उसने अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी हत्या कर दी।
इस तरह एक परिवार की दुनिया उजड़ गई। हत्या करने के बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद शख्स ने यह कदम उठाया।
रॉड से पीट कर पत्नी की हत्या, तीन बच्चों का दबाया गला
नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पति ने पहले पत्नी की रॉड से मारकर हत्या की। इसके बाद एक-एक करके तीनों बच्चों को मार डाला। परिवार को खत्म करने के बाद उसने अपनी भी जान दे दी। गांव के लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर आरोपी नागेश्वर औऱ 35 साल की पत्नी के बीच बहस हो गई। इसके बाद नागेश्वर ने रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने तीनों बच्चों निकिता, आदर्श और आयुषी का गला घोंट दिया। सभी की जान लेने के बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना रात को हुई।
अगली सुबह जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई ने डयल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने देखा कि एक ही बेड पर चार लाशें पड़ीं हुईं थीं और नागेश्वर की लाश फंदे से लटक रही थी। इसके बाद लिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला कि हत्या किन कारणों से हुई है? फिलहाल फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।