उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का अजीबो-गरीब और हौरान कर देने वाला एक ऐसा मामला आया है, जिसमें एक शख्स को प्यार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इतना ही नहीं जिस प्यार के लिए उसने इतना कुछ किया, उसी प्यार ने उसका साथ छोड़ दिया। 22 साल के एक शख्स ने अपने पार्टनर पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया है। उसका यह भी आरोप है कि उसने अपने पार्टनर के कहने पर 8 लाख रुपये में अपना जेंडर चेंज करवाया और फिर उसके पार्टनर ने उसको छोड़ दिया। ये दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इस मामले में उसके पार्टनर और पार्टनर के परिवार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शादी के नाम पर करवाया दो साल पहले करवाया था जेंडर चेंज
पीड़ित ने बताया कि वह मझियारी चौक का रहने वाला है और साल 2016 में हिशमाबाद के एक शख्स से उसको प्यार हो गया था। पीड़ित ने बताया कि दो साल पहले आरोपी ने उस पर अपना जेंडर चेंज करवाने के लिए दबाव बनाया और कहा कि इसके बाद वह दोनों मंदिर में शादी कर लेंगे। पीड़ित का कहना है कि उसने पार्टनर के कहने पर जेंडर चेंज के लिए ऑपरेशन करवाया और दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। पीड़ित पत्नी और आरोपी पति के तौर पर साथ रह रहे थे। पीड़ित का यह भी कहना है कि आरोपी ने उससे वादा किया था कि वह उसको कभी नहीं छोड़ेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कौशांबी के एसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित से वादा किया था कि वह परिवार या समाज के दबाव में आकर उसको नहीं छोड़ेगा, लेकिन 2-3 महीने पहले आरोपी ने पीड़ित को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वह पीड़ित का फोन कॉल भी रिसीव नहीं करता है।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी के घरवालों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां भी दी हैं। उसने बताया कि 8 लाख रुपये खर्च करके उसने आरोपी के दबाव डालने पर जेंडर चेंज की सर्जरी करवाई थी। इतना ही नहीं वह आरोपी और उसके परिवार ने उससे पैसे भी लिए हैं। पीड़ित ने कहा कि वह सिंगिंग और डांसिंग के जरिए जो पैसे कमाता है उसमें से वह आरोपी कि परिवार को 6 लाख रुपये दे चुका है।
वहीं, आरोपी के परिवार का कहना है कि पीड़ित एक ट्रांसजेंडर है इसलिए उसने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई है। एसपी ने आगे बताया कि जब उन्होंने पीड़ित के बताए अस्पताल से उसकी सर्जरी से जुड़ी डिटेल्स के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि, आगे की जांच चल रही है।