बिहार के बेगूसराय से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बछवाड़ा थाना इलाके में पति ने पत्नी को देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद उसके छोटे भाई ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। असल में आरोपी का उसके भाभी के साथ अफेयर चल रहा था। उसका बड़ा भाई उसके रास्ते का रोड़ा बन रहा था। वह किसी भी हाल में भाभी से रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को झाड़ी में फेंक आया।
पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम अजय सहनी है। अजय की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई ने की है। पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया कि आस-पास के लोग हैरान रह गए। उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल था कि छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला। गांव में हर तरफ यह चर्चा का विषय है।
छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी और उसके छोटे भाई के बीच अफेयर था। एक दिन अजय ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस बात से छोटा भाई परेशान रहने लगा। उसे लगा कि अब उसे भाभी से दूर रहना पड़ेगी। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके बाद उसने बड़े भाई अजय की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया।
मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के छोटे भाई, उसकी पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम पत्नी अंजिली देवी, छोटू सहनी, चंदन सहनी, सौरभ सहनी और मोहन सहनी हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी छोटे भाई और मृतक की पत्नी ने हत्या की बात कबूल कर ली औऱ सारे राज उगल दिए। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
