कानपुर में एक अजीबो गरीब घटना समाने आई है। यहां एक महिला को उसके पति ने आपत्तिजनक हालात में वकील के साथ पकड़ लिया। पति ने इसका बकायदा वीडियो भी बना लिया। पति पहले से ही अपने साथ पुलिस लेकर पहुंचा था मगर पत्नी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उसने ऐसा रिएक्शन दिया जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। उल्टा वह पति पर ही अपना धौंस दिखा रही है। वीडियो में पति और पत्नी की बातचीत सुनी जा सकती है मगर यह वीडियो हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते।
पत्नी ने पति से कहा कपड़े तो बदल लेने दो
पत्नी अपने पति को देखकर हैरान नहीं होती है। पति जब उसके रूम पर पहुंचता है तो वह अपने वकील दोस्त के साथ मौजूद है। हालांकि पति को देखकर वकील घबड़ा जाता है। वह जल्दी-जल्दी पैंट पहनकर बेल्ट लगाने लगता है। इसके बाद पत्नी कहती है कि कपड़े तो बदल लेने दो। वह दूसरे साइड जाकर जींस पहनती है। ऐसा लग रहा है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हो रहा है। वह थाने जाने के लिए आराम से तैयार होती है। वह स्टॉल लेती है और घर में ताला लगाती है। इस बीच वह अपने पति को ताने मारते हुए कहती है कि तुम्हारी फोटोग्राफी हो गई तो अब चलें। इसके बाद वह अकड़ के साथ थाने जाती है। थाने पहुंचने के बाद दोनों की काउंसलिंग की गई और छोड़ दिया गया।
पति-पत्नी दोनों कॉन्स्टेबल हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति RPF में तैनात कॉन्स्टेबल है और इटावा का रहने वाला है। वहीं पत्नी भी यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है। फिलहाल वह कानपुर पुलिस में तैनात है। पति का कहना है कि मेरी पत्नी ने पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कारण मेरा परिवार काफी परेशान है। वह खुद ही मेरा साथ नहीं रहना चाहती है। उसका वकील के साथ अफेयर चल रहा है।
पति ने आगे कहा कि मुझे पता चला कि मेरी पत्नी अपने वकील प्रेमी के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर में है। इसके बाद मैं पुलिस के साथ वहां पहुंचा तो पाया कि दोनों आपत्तिजनक हालत में है। इसके बाद कोतवाली पुलिस दोनों को थाने में लेकर आई।
अवैध संबंध के कारण दोनों अलग हुए थे
असल में दोनों की शादी 2017 में हुई थी मगर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के कारण दोनों अलग हो गए। इसके बाद पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया। जिसके बाद महिला के सुसर को जेल भी हुई थी। पति ने ऐसा पत्नी को सही साबित करने के लिए किया।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मर्जी में संबंध बनाना अपराध की श्रेणी में नहीं आता। इस मामले में वकील का कहना है कि वे आपसी सहमति से साथ थे इसलिए दोनों को छोड़ दिया गया। फिलहाल महिला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेज दी गई है।