यूपी के बांदा में एक पति को पत्नी की बनाई सब्जी पसंद नहीं आई तो उसने उसे जिंदा जला दिया। पत्नी ने अपनी मौत से पहले मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान दिया। जिसके अनुसार, पति को खाने में सब्जी पसंद नहीं आई तो पहले उसने पत्नी की पिटाई की फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, मृतका जोगमाया बांदा नगर कोतलावी के अंतर्गत खोटला मोहल्ला की रहने वाली थी। वह 30 साल की थी। आरोप है कि उसका पति मुकेश उसके साथ हमेशा मारपीट करता था। वह कहता था कि जोगमाया अच्छा खाना नहीं बनाती है। वह उसे बहुत परेशान करता था। उसे प्रताड़ित करता था। वह अक्सर शराब पीकर आ आता औऱ पत्नी से मारपीट करता।

रविवार को भी वह शराब पीकर आया औऱ पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के कारण पत्नी घायल हो गई। वह पति से आग्रह करती रही कि वह मारपीट ना करे। खुद पड़ोसियों ने इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अक्सर आरोपी पत्नी को पीटता था। मृतका ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी थी। वे कई बार घर आकर मुकेश को समझाकर गए थे फिर वह सुधरा नहीं था।

तुमने सब्जी सही नहीं बनाई है

रविवार को वह शराब पीकर घर आया। उसने कहा कि तुमने सब्जी खराब बनाई है और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के ऊपर केरोसिन का तेल छिड़का और उसे जिंदा जला दिया।

मौत से पहले मृतका ने कहा सब्जी के नाम पर पीटा और जला दिया

पत्नी ने मरने से पहले दिए गए अपने बयान में कहा कि सब्जी सही नहीं बनने के कारण पति ने उसे पहले पीटी फिर केरोसिन का तेल डालकर जिंदा जला दिया। इसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक गोविंद पाल ने की है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।