Hema Malini fans misbehaved in flight: अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में पैसेंजर्स की अभद्रता को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा की सांसद, मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हेमा मालिनी ने एयरलाइंस कंपनी से शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के साथ सह यात्रियों का यह खराब रवैया कतर एयरवेज की मुंबई-दोहा उड़ान संख्या QR557 में बुधवार (6 सितंबर) को सामने आया है। मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए जाने पर कतर एयरवेज की ओर से एक्नॉलेजमेंट के अलावा अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

रात में दो बजे सोए अवस्था में भी मोबाइल का फ्लैश ऑन करके फोटो लेने की कोशिश

हेमा मालिनी के हवाले से उनके नजदीकी लोगों ने कतर एयरवेज की उड़ान में सहयात्रियों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में छह दशकों से सक्रिय अभिनेत्री, नृत्यांगना और राजनेता के साथ उनके सहयात्रियों ने फोटो लेने के लिए अभद्रता की। शिकायत के मुताबिक, यहां तक कि जब वह रात में कंबल ओढ़कर सोईं हुई थीं तब भी दो बजे लोगों ने मोबाइल कैमरे का फ़्लैश ऑन कर उनकी फोटो क्लिक करने की कोशिश की। हैरानी की बात है कि कतर एयरवेज की उड़ान के क्रू मेम्बर्स ने उन पैसेंजर्स को रोका तक नहीं। बताने के बाद भी उन्होंने पूरी घटना के बारे में कोई सुध नहीं ली।

हेमा मालिनी के स्टाफ ने लिखा- वापसी में बेहतर सीट दें और खास ख्याल रखें वर्ना…

कतर एयरवेज की उड़ान में साथी पैसेंजर्स के अभद्र व्यवहार और शिकायत के बावजूद कार्रवाई में सुस्ती को लेकर हेमा मालिनी के सहायकों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एयरवेज को लिखी अपनी शिकायत में लापरवाही करने वाले क्रू मेंबर्स के खिलाफ एक्शन लेने, 11 सितंबर को वापसी के दौरान ऐसा नहीं होने देना सुनिश्चित करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आगे से कतर एयरवेज से यात्रा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है। हेमा मालिनी के स्टाफ का दावा है कि कतर एयरवेज कस्टमर सर्विस टीम ने महज ऑटोमेटेड एक्नॉलेजमेंट भेजा है।

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय उड़ान में महिलाओं के साथ अभद्रता की दो बड़ी घटना

इससे पहले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कई यात्रियों और खासकर महिलाओं के साथ अभद्रता के कई मामले लगातार सामने आते रहे हैं। कुछ मामले में कार्रवाई, कुछ घटना में समझौता और बाकी मामलों में कोई सुनवाई नहीं होने की बात सामने आई है। बुधवार (6 सितंबर) को एयर कनाडा की फ्लाइट में एक अजीबो-गरीब माहौल में दो महिला यात्रियों को उल्टी से सनी सीट पर बैठने से इनकार करने के बाद क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट से नीचे उतार दिया। वहीं, 21 अगस्त को माले से बेंगलुरु आने वाली फ्लाइट में मालदीव निवासी 51 साल के अकरम अहमद को एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी का मामले में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

Air India Flight: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में झगड़ा, Take Off के बाद वापस Delhi लौटी! Video