Viral Video: यूपी के हाथरस से अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, यहां एक लड़की कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड से साथ छोले-भटूरे खाने गई थी। तभी पीछे-पीछे उसका भाई अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया। इसके बाद वहां महासंग्राम शुरु हो गया। वरमाला के लिए खड़ी थी दुल्हन, बच्चे ने सबके सामने की ऐसी हरकत, गुस्से में तमतमा गई ब्राइड, जड़ दिया थप्पड़, देखें Viral Video

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की दुकान पर एक लड़के के साथ खड़ी है, तभी बाइक से एक लड़का अपने दोस्तों के साथ आता है। बाइक वाला लड़के को उसका भाई बताया जा रहा है। वह अपनी बहन के किसी लड़के के साथ देखकर आग बबूला हो जाता है और फिर वहां लात-घूसे चलने लगते हैं। लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके भाई में जमकर मारा-पीटी होती है। बीच में बचाव कर रही लड़की भी चपेट में आ जाती है, उसका भाई उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक देता है और फिर घसीटते हुए ले जाता है।

आस-पास के लोग दोनों पक्षों को शांत कराने में जुट जाते हैं। कुछ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने मजे भी लिए हैं कि बॉयफ्रेंड ने साले को नहीं बुलाया होगा। कुछ का कहना है कि सिर्फ छोटे-भटूरे खाने पर इतना तमाशा। घर ले जाकर बात करनी थी, यहां के लोग कब समझेंगे। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।

नदी में बह रहे बंदर की शख्स ने ऐसे बचाई जान, मंकी काटने को दौड़ रहा था, समझ आने पर गोद में हुआ शांत, दिल जीत रहा Viral Video