हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के वेश में आए लुटेरों ने पहले पुजारी को खूब पीटा और फिर मंदिर में लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। मंदिर के पुजारी के अनुसार लुटेरों ने खुद को सीआईए स्टाफ बताकर मंदिर का दरवाजा खुलवाया और उससे मार पीट की। इसके बाद वह मंदिर में लूटपाट कर वहां से भाग गए। पुजारी का आरोप है कि उसने घटना के बाद पुलिस को संपर्क करने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया था। बता दें कि यह घटना गुरुवार (04 जुलाई) के तड़के में घटी है। मामले में डीजीपी द्वारा हस्तक्षेप करने पर ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरु की।
पुजारी के मुंह पर कपड़ा डालकर मंदिर को लूटाः बता दें कि यह मामला यमुनानगर के साढौरा कस्बे के शिव मंदिर का है। पुजारी के अनुसार लुटेरे पुलिस के वेश में आए थे और खुद को सीआईए स्टाफ बताकर मंदिर का दरवाजा खोलने को कहा था। पुजारी द्वारा मंदिर का दरवाजा खोलते ही बदमाश उस पर टूट पड़े और उसके मुंह पर कपड़ा डालकर खूब पिटाई की। इसके बाद वे मंदिर में रखे दानपेटी और अन्य ज्वेलरी को लूट कर मौके से फरार हो गए। बता दें कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए 4 लुटेरें मंदिर में आएं थे। पुजारी ने यह भी खुलासा किया कि मंदिर को लुटते समय उसे दो लुटेरों ने पकड़ रखा था और बाकी दो लुट को अंजाम दे रहे थे।
National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 05 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमरजेंसी 100 हेल्पलाइन भी नहीं की पुजारी की मददः पुजारी के अनुसार मंदिर में लूटपाट के बाद उसने पुलिस को संपर्क भी किया था। लेकिन पुलिस द्वारा कोई जवाब नहीं आया। उसने यह भी बताया कि वह इमरजेंसी 100 नंबर भी डायल किया था पर किसी ने फोन नहीं उठाया था। वहीं मामले की खबर पाते ही इलाके के लोग भी मंदिर में एकजुट हुए। इस बीच कस्बे वालों ने डीजीपी हरियाणा को पुजारी के नंबर से फोन कर मामले की पूरी जानकारी थी। बता दें कि मामले में डीजीपी के दखल के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। पुलिस अब मामले में पूछताछ कर बदमाशों को पकड़ने में लगी है।