Operation Nuh Mewat: हरियाणा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी संगठित छापेमारी कर उत्तर प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नूंह मेवात के 14 गांवों से साइबर क्राइम से जुड़े 125 हैकर्स और साइबर ठगों को पकड़ा। हरियाणा का ‘जामताड़ा’ कहे जाने वाले नूंह-मेवात में हरियाणा पुलिस के 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग 100 से ज्यादा टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर योजनाबद्ध ढंग से छापेमारी की।
साइबर फ्रॉड को लेकर मिले थे इंटेल इनपुट
हरियाणा पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग ठिकानों पर साइबर फ्रॉड रैकेट से जुड़े कई इनपुट मिले थे। नूंह का एक-एक गैंग कई राज्यों के लोगों के बैंक खाते लूट रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने इनपुट के आधार पर प्लानिंग कर और साइबर फ्रॉड के हॉटस्पॉट्स की निशानदेही करने के बाद अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ बड़ी संगठित छापेमारी की। एक एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित लगभग 5 हजार पुलिसकर्मियों की टीम ने देर रात तक ऑपरेशन को अंजाम दिया।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक खुद कर रहे थे निगरानी
24 घंटे से अधिक देर तक चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस बल की ब्रीफिंग से लेकर विभिन्न टारगेट्स पर दबिश तक शामिल रहा। हरियाणा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर दक्षिण रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी एम रवि किरण, डीआईजी एसटीएफ सिमरदीप सिंह और एसपी नूंह वरुण सिंगला ने पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व किया। नूंह के एसपी सिंगला ने बताया कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद साइबर फ्रॉड्स के खिलाफ इस स्पेशल ऑपरेशन की सीक्रेट प्लानिंग की गई थी।
चार राज्यों का इनामी बदमाश साबिर उर्फ भुत्तू गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने इस दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में वांटेड जैवंत के रहने वाले इनामी बदमाश साबिर उर्फ भुत्तू को अवैध हथियारों सहित पकड़ा। साबिर उर्फ भुत्तू पर वाहनों की लूट, चोरी सहित करीब 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 10 हजार का इनाम घोषित है।
फिशिंग के बढ़ते मामलों के बीच वो सावधानियां जो आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचा सकती हैं | Video
ऑपरेशन नूंह-मेवात के दौरान पकड़े गए बदमाशों में कई दूसरे राज्यों के गैंग से भी जुड़े हैं। पुलिस उनकी वारदातों की हिस्ट्री खंगालने में लगी है। इस मेगा ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम के हाथों व्यापक पैमाने पर हथियार, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फर्जी दस्तावेज और बैंक से जुड़े कागजात समेत कई आपत्तिजनक सामान लगे हैं।