हरियाणा के पंचकूला से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक होटल में बर्थडे पार्टी चल रही थी, इसी बीच सोमवार तड़के सुबह तीन बजे पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने एक युवती समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की, विपिन और हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को गैंगवार का भी शक है।

वहीं मामले में पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीनों एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई।’’ उन्होंने आगे बताया कि विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं।’’ हत्या किस वजह से की गई, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस को शक है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Bhopal IT Raid: पूर्व कांस्टेबल ने 7 साल की नौकरी में कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति, पढ़ें ‘मालदार हवलदार’ की Inside Story