हरियाणा के गुड़गांव में एसआरएस मॉल के बाहर बदमाशों द्वारा एक महिला टीचर को गनपॉइंट पर धमकाने और उसकी कार को लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना जिस समय हुआ उस समय टीचर और उनका बेटा मॉल से बाहर आए थे और गाड़ी में बैठे ही थे। महिला के अनुसार, बदमाश जबरन कार में बैठ गए और गनपॉइंट पर कार लेकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में महिला ने सेक्टर-56 में केस दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि महिला दिल्ली के आया नगर के नगर निगम प्रतिभा स्कूल की टीचर हैं।
हांगकाग बाजार के पास हुई घटनाः महिला टीचर मीरा ने बताया कि वह कार से शनिवार (28 सितंबर) की सुबह स्कूल गई थी। इस बीच उनका 17 वर्षीय बेटा प्रांजल भी उनके पास स्कूल पहुंच गया था। स्कूल खत्म करने के बाद दोनों रात साढ़े 8 बजे सेक्टर-57 के हांगकाग बाजार पहुंचे थे। महिला ने बताया कि इसके बाद दोनों एसआरएस मॉल चले गए और करीब आधे घंटे बाद वापस आए। बता दें कि घटना हांगकाग बाजार के पास के मॉल में घटी है।
बदमाशों ने लूट से पहले उन्हें घमकाया भीः पुलिस को महिला ने बतााय कि वे एसआरएस मॉल के बाहर गाड़ी खड़ी कर मॉल के अंदर चले गए थे। वापस आने पर जैसे ही महिला और उसका बेटा गाड़ी में बैठा, पास में खड़े दो बदमाश जबरन उनकी गाड़ी में घुस गए। इसके बाद वे दोनों को घमकाने लगे। महिला के अनुसार, एक बदमाश ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठ गया और दूसरा पीछे वाली सीट पर बैठकर उन लोगों पर दबाव बनाने लगा।
महिला के बेटे ने कार से कूद कर अपनी जान बचाईः पुलिस के अनुसार बदमाशों ने महिला को कार में अकेले देख उसे ड्राइवर की सीट से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। बदमाशों के इस हरकत को देख प्रांजल भी कार की खिड़की को खोलकर बाहर कूद गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद उन लोगों ने कार को लेकर मौके से फरार हो गए। मामले में महिला का कहना है कि वे कार लूटने की पहले से ही फिराक में थे।