हरियाणा के जींद जिले में एक महिला को जुड़वा नवजात बेटियों की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जींद पुलिस ने सोमवार को बताया कि सदर थाना नरवाना आत्मा के दानोदा गांव में एक महिला ने कथित तौर पर अपनी नौ महीने की जुड़वां बेटियों का तकिये से गला घोंट दिया। बच्चियों की मौत के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और हत्या की आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्याकांड के 13 दिन बाद आरोपी मां ने अपना अपराध कबूल किया
सदर थाना नरवाना आत्मा के जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला शीतल के खिलाफ दोहरी हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच के बाद अधिक पूछताछ के लिए पहले उसे हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के 13 दिन बाद आरोपी मां ने अपना अपराध कबूल कर लिया था। इसके बाद महिला के पति और बच्चियों के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
बच्चियों के पिता ने जींद पुलिस से की दोहरे हत्याकांड की शिकायत
बच्चियों के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 जुलाई को वह खेतों में काम करने गए थे। दोपहर को जब वह घर वापस आए तो उन्होंने घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी। वह घर के अंदर गया तो उसकी पत्नी शीतल ने बताया कि दोनों बेटियों जानकी और जाह्नवी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शीतल की बातों पर यकीन कर परिवार ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चियों को दफना दिया।
दफन शवों को निकालकर करवाया जाएगा पोस्टमार्टम- जींद पुलिस
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस दफनाए हुए शवों को बाहर निकालेगी और उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को लेकर घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। मां के हाथों जुड़वां बेटियों की हत्या को लेकर इलाके में तमाम तरह की चर्चा की जा रही है।