हरियाणा के झज्जर जिले में मर्डर की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद कत्ल की करतूत पर पर्दा डालने के लिए शव बेड में छिपा दिया, लेकिन दो दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ की है।

रातभर लाश वाले बेड पर सोते रहे बच्चेः जिस बेड में मां की लाश पड़ी थी, उसी पर बच्चे रातभर सोए रहे लेकिन उन्हें भनक नहीं लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बेड से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतका के भाई के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान ललिता के रूप में हुई है।

पति से अलग रह रही थी महिलाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनीपत की रहने वाली ललिता की शादी जसोरखेड़ी के राजवीर से हुई थी। आपसी विवाद के चलते महिला काफी समय से पति से अलग गुरुग्राम में रह रही थी, जबकि बच्चे जसोरखेड़ी में ही रह रहे थे। 22 नवंबर को ललिता अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए आई थी, उसी रात दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और कथित तौर पर राजवीर ने दुपट्टे से गला घोंट दिया।

Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://youtu.be/kJAcULNvRqA

वारदात से गांव में मचा हड़कंपः डीएसपी अजायब सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना के वक्त बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। हर कोई राजवीर की इस हरकत से हैरान है। फिलहाल जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।