हरियाणा के पलवल में एक सैतेली मां और बाप ने अपनी ही डेढ़ साल की बेटी के सीने पर चढ़ कर उसकी जान ले ली। बता दें कि बच्ची के मरने के बाद दोनों ने उसकी लाश को दो दिन तक छुपा कर रखा था। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सजा से बचने के लिए बच्ची की लाश को नहर में बहाने का प्लान बनाया था। इसके लिए उन लोगों ने बच्ची की लाश को कपड़े में लपेट कर नहर में बहाने के लिए गए थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका यह प्लान रास्ते में मौजूद कुत्तों के वजह से नाकाम हो गया। बता दें कि मामले के आरोपी माता पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी सौतेली मां रितु और पिता दिलीप को पुलिस ने पलवल स्टेशन से फरार होते समय गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मंगलवार (01 अक्टूबर) की है। आरोप है कि दोनों ने बच्ची की हत्या की थी और लाश के महकने के साथ इस जुर्म में सजा होने के डर से उनलोगों ने उसे नहर में बहाने का प्लान बनाया था। इसके लिए बच्ची की लाश को एक कपड़े में लपेटकर रात को करीब 3 बजे लाश को बहाने के लिए निकल गए थे। गौरतलब है कि दिलीप उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला था और वह पलवल में एक किराए के मकान में रहता था। वह पेशे से बढ़ई है।

National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें 

कुत्तों ने किया प्लान को नाकामः बता दें कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब वे लाश को लेकर नहर में बहाने जा रहे थे तो कुत्तों की भींड ने उन्हें घेर लिया और उन पर भौंकने लगे। कुत्तों के भौंकने से वे लोग घबड़ा गए और लाश वाली बैग को मुहल्ले के एक कोने में रखकर वहां से फरार हो गए। बता दें कि बैग में लाश को देखकर शेखपुरा इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने लाश में लपेटे कपड़े के आधार पर आरोपियों की पहचान की और दोनों को शहर छोड़ते समय पलवल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

सौतेली मां पर बच्ची को पीटने का आरोपः आरोपी रितु और दिलीप की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। बता दें कि दिलीप की पहली पत्नी पुष्पा की मृत्यु होने के बाद दिलीप ने दूसरी शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि पुष्पा के बच्ची को जन्म देने के कुछ ही दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। पहली पत्नी की मौत के बाद दिलीप ने कुछ महीनों के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी। आरोपियों रितु ने कबूला की उसका बच्चा होने के बाद से ही वह अपनी सौतेली बेटी को नापसंद करने लगी थी और उसे पिटना शुरु कर दिया था। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि गुस्से में आकर दोनों बच्ची के सीने पर चढ़ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।