अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ कर अब तक कई लोगों ने अपना बड़ा नुकसान कराया है। हरियाणा में एक पिता ने तांत्रिक के चक्कर में अपने 5 महीने में एक-एक कर अपने 5 बेटों की हत्या कर दी। जींद में इस मामले के उजागर होने के बाद यहां लोगों के बीच सनसनी मच गई है। दरअसल जिले के डिडवाड़ा गांव में बीते 17 जुलाई को 2 बच्चियों की लाश मिली थी। मृतक दोनों बच्चियां बहनें थीं। दोनों के शव एक नहर के पास मिलने से इलाके में कई तरह की बातें कही जा रही थीं।
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के बाद पता चला कि यह दोनों जुम्मा नाम के एक शख्स की बेटियां थीं। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच-पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान ही पता चला कि इससे पहले भी जुम्मा के 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। 5 साल के दौरान जुम्मा के 5 बच्चों की मौत हो गई। इस जानकारी ने पुलिस को चौंका दिया था। हालांकि इससे पहले की कानून के हाथ कातिल तक पहुंचते बताया जा रहा है कि जुम्मा ने खुद कबूल किया है कि उसने अपनी 5 संतानों को मारा है।
‘News18’ की रिपोर्ट के मुताबिक जुम्मा ने पंचायत के सामने आकर माफी मांगी है। उसने पंचायत के सामने कबूल किया है कि उसने एक तांत्रिक के कहने पर अपने 5 बच्चों को मार डाला है। पंचायत में जुम्मा के इस कबूलनामे को सुनने के बाद सभी दंग रह गए। पंचायत के सदस्यों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि जुम्मा को 2 बेटे थे और 3 लड़कियां। पिता ने अपनी सभी संतानों को तंत्र-मंत्र के चक्कर में मार डाला है। इस मामले की पुष्टि जींद के एसपी अश्विन शैणवी ने की है। आरोपी पिता पुलिस के कब्जे में है और पुलिस अब इस मामले की गहन तफ्तीश में जुटी हुई है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो कौन तांत्रिक था? जिसके कहने पर जुम्मा ने 5 हत्याओं को अंजाम दिया। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल है।
