तारीख 27 अक्टूबर, साल 2014। सोमवार का दिन था और सभी कर्मचारी गोहाना स्थित पंजाब एंड नेशनल बैंक पहुंचे। सभी लोगों ने अपना-अपना काम शुरू ही किया था कि इसी बीच बैंक के मैनेजर भी शाखा में पहुंच गए। सब कुछ सही रहा लेकिन जब मैनेजर बैंक के स्ट्रांग रूम में गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रूम में बने आधे लॉकर खुले हुए थे और सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था।

बैंक मैनेजर ने देखा कि लॉकर की दीवार के साथ एक बड़ा सा गड्ढा हुआ था। खोजबीन हुई तो पता चला कि यह एक सुरंग है, जिसके जरिए बैंक में डकैती डाली गई थी। इसके बाद पुलिस सूचना पर मौके में पहुंची और जांच में पता चला कि यह हरियाणा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती है। यह सुरंग करीबन 125 फीट की थी, जो नीचे से नीचे एक सड़क को भी पार करती थी।

पुलिस ने बताया कि इस डकैती को शनिवार की रात के बाद अंजाम दिया गया होगा। यह सुरंग ढाई फीट चौड़ी थी और एक सूनसान बिल्डिंग में जाकर निकलती थी। जहां के दो कमरों में पूरी मिट्टी भरी गई थी और लुटेरों ने इस वारदात को बेहद शातिराना ढंग से अंजाम दिया था। सुरंग को बिल्डिंग से लेकर बैंक के स्ट्रांग रूम तक खोदा गया था।

पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने रूम में बने करीब 360 में से 90 लॉकरों को तोड़ा था। डकैतों ने बैंक से करोड़ों की नकदी और गहने चुराए थे। साथ ही इस वारदात को अंजाम देने में काफी लंबे समय से योजना बद्ध तरीके से काम किया गया था। पुलिस टीम ने सुरंग की जांच की तो पाया इसकी लम्बाई कम से कम 125 फीट पाई गई। यह सुरंग बैंक के बाएं तरफ स्थित के वीरान मकान में जाकर खुली थी।

इस डकैती में सबसे हैरानी भरी बात यह थी कि इतनी लंबी सुरंग को खोदने में काफी समय लगा, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी। इसके अलावा सुरंग खोदने के दौरान बीच में एक सड़क भी आई थी, जिसे लुटेरों ने चोरी के इरादे के आगे तोड़ डाला था। फिर बैंक के स्ट्रांग रूम में बने सैंकड़ों लॉकरों में से 90 को तोड़ा और करोड़ों की नकदी और गहने चुराए थे।

बता दें कि, ऐसी ही एक बैंक डकैती चोरी केरल में भी हुई थी जिसमें सुरंग के रास्ते 80 किलो सोना और करीब आठ करोड़ रुपये चोरी किये गए थे। इसमें गिरफ्तारी के बाद डकैती के सरगना ने पुलिस को बताया था कि उसकी गैंग ने एक हॉलीवुड फिल्म देखकर इस चोरी को अंजाम दिया था।