इस गैंगस्टर पर 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। कई दिनों तक यह गैंगस्टर पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। आज हम जिस गैंगस्टर के बारे में आपको बता रहे हैं उसका एनकाउंटर एक होटल में किया गया था। इस होटल में वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद था। यह चर्चित एनकाउंटर था कुख्यात संदीप गडोली का। कहा जाता है कि संदीप कभी हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विजेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुर्जर के साथ काम करता था। बाद में इन दोनों के बीच अनबन हो गई। इसके बाद संदीप गडोली ने अपना अलग गैंग बना लिया था।
कहा जाता है कि 15 साल तक संदीप ने जरायम की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। एक वक्त था जब गुड़गांव (अब गुरुग्राम) में उसके नाम का सिक्का चलता था। व्यापारी से लेकर प्रोफेशनल तक के बीच गडोली की दहशत थी। हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे 36 से अधिक संगीन मामले गैंगस्टर संदीप गडोली पर दर्ज थे।
करीब डेढ़ दशक तक उसने गुड़गांव में अपना खौफ बनाए रखा, लेकिन सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच की एक टीम 7 फरवरी 2016 को गैंगस्टर का पीछा करते हुए मुंबई अंधेरी के होटल के कमरे में पहुंची। गडोली एक कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था। उसे सरेंडर करने को कहा गया लेकिन नहीं माना तो पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया था। उस वक्त गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड भी कमरे में थी। हालांकि बाद में इस एनकाउंटर को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। कई लोगों ने इसे एक फेक एनकाउंटर बताया था।